22 जुलाई से पवित्र कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. दिल्ली- हरियाणा और पश्चिमी यूपी से हरिद्वार जाने वाले शिवभक्त मुजफ्फरनगर होकर गुजरेंगे. कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक आदेश पारित किया है. जो चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस के आदेश के मुताबिक यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले तमाम होटलों, ढाबों और फल विक्रेताओं को अपनी दुकान और ठेले पर मालिक का नाम चस्पा करना अनिवार्य होगा. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है लेकिन इस आदेश को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिला प्रशासन के साथ- साथ योगी सरकार को निशाने पर लिया है. सपा प्रमुख ने उन्होंने एक्स पर लिखा कि “…. और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?” उन्होंने आगे लिखा, माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे. ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते हैं.
… और जिसका नाम गुड्डू, मुन्ना, छोटू या फत्ते है, उसके नाम से क्या पता चलेगा?
माननीय न्यायालय स्वत: संज्ञान ले और ऐसे प्रशासन के पीछे के शासन तक की मंशा की जाँच करवाकर, उचित दंडात्मक कार्रवाई करे। ऐसे आदेश सामाजिक अपराध हैं, जो सौहार्द के शांतिपूर्ण वातावरण को बिगाड़ना चाहते… pic.twitter.com/nRb4hOYAjP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024
औेवेसी ने भी किया विरोध
सपा प्रमुख से पहले एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पुलिस के इस आदेश पर ऐतराज जता चुके हैं. उनका कहना है कि ऐसा करके मुसलमानों को कांवड़ यात्रा से दूर किया जा रहा है. ओवैसी ने जिला प्रशासन के इस फैसले को हिटलरशाही बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर लिखा, उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के आधार पर अब हर खाने वाली दुकान दुकान-ठेले के मालिक को अपने नाम का बोर्ड लगाना होगा, जिससे कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से सामान न खरीद ले.
उत्तर प्रदेश पुलिस के आदेश के अनुसार अब हर खाने वाली दुकान या ठेले के मालिक को अपना नाम बोर्ड पर लगाना होगा ताकि कोई कांवड़िया गलती से मुसलमान की दुकान से कुछ न खरीद ले। इसे दक्षिण अफ्रीका में अपारथाइड कहा जाता था और हिटलर की जर्मनी में इसका नाम 'Judenboycott' था। https://t.co/lgvCf2HoQE
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) July 17, 2024
ये भी पढ़े- UP Politics: ‘सौ लाओ, सरकार बनाओ!’ बीजेपी में खटपट के बीच अखिलेश का ‘मानसून ऑफर’
ये भी पढ़े- नौकरियों में 100% आरक्षण वाले फैसले पर रोक, 48 घंटे के अंदर कर्नाटक सरकार ने लिया यू-टर्न, जानें वजह
कमेंट