यूपी के गोंडा में आज दोपहर बड़ा रेल होदसा हो गया. यहां डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. यहां झिलाही और मोतीगंज रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ट्रेन चंडीगढ़ से चली थी और असम के डिब्रूगढ़ जा रही थी. इस हादसे में 2 यात्री की मौत की खबर सामने आई हैं. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं उस रूट पर रेल सेवा बाधित हो गई है. गोंडा प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है.
#WATCH | On the Dibrugarh-Chandigarh express derailment, Pankaj Singh, CPRO, North Eastern Railway says, "… The train got derailed between Motiganj and Dhilai… 7 people were injured out of which 6 people suffered minor injuries, and 2 people died… Our priority is to… pic.twitter.com/DijsDMu7dF
— ANI (@ANI) July 18, 2024
रेल मंत्रालय ने मुआवजे का किया ऐलान
रेल मंत्रालय ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही सीआरएस जांच के अलावा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
Gonda Train Derailment | Ex gratia of Rs. 10 lakhs to the family of the deceased, Rs 2.5 lakhs for grievous injury and Rs. 50,000 to the minor injured, has been announced. Apart from the CRS enquiry, a high-level enquiry has been ordered: Ministry of Railways pic.twitter.com/0mDy97pheD
— ANI (@ANI) July 18, 2024
VIDEO | Visuals of Dibrugarh Express, whose bogies derailed near Gonda railway station in UP. pic.twitter.com/jQaQs3uoj6
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
VIDEO | A few bogies of Dibrugarh Express derailed near UP's Gonda railway station earlier today. Details awaited. pic.twitter.com/SfJTfc01Wp
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
हादसा इतना भयानक था कि 2 डिब्बे तो पूरी तरह से पलट गए. वहीं कई बोगियां पटरी से उतर गई. ट्रेक की पटरियां तक उखड़ गई. वहीं रेल दुर्घटना का सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है और अधिकारियों को मौके पर राहत और बचाव के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कभी घायलों को समुचित इलाज कराने के लिए अधिकारियों को कहा है.
Train from Chandigarh to Dibrugarh derails in Gonda, CM Yogi directs officials to expedite relief work
Read @ANI Story | https://t.co/EOH4j5QxOV#Chandigarh #Dibrugarh #Gonda #TrainDerails #CMYogi pic.twitter.com/NeKdjCUGiG
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2024
Dibrugarh-Chandigarh express derailment: One NDRF team each was sent from Lucknow and Balrampur to Gonda. 5 ambulances were deployed for rescue operations in the train accident and orders have been given to send more ambulances to the spot. First aid is being given to the… pic.twitter.com/CwAft8H4DT
— ANI (@ANI) July 18, 2024
रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं.
हेल्पलाइन नंबर:
LJN-8957409292
GD- 8957400965
सीएम योगी के निर्देश पर आसपास के जिलों के सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी को अलर्ट मोड पर रखा गया है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची चुकी है. वहीं असम सरकार के अधिकारी लगातार यूपी के अधिकारियों से संपर्क में हैं.
विभिन्न स्टेशनों के हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के हवाले से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे के अनुसार पटरी से उतरने के कारण अब तक एक व्यक्ति की मौत और सात लोग घायल हुए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। घटना के बाद पूसीरे के विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए गए हैं।इन नंबरों में वाणिज्यिक नियंत्रण (तिनसुकिया) : 9957555984, फुर्केटिंग (एफकेजी) : 9957555966, मारियानी (एमएक्सएन) : 6001882410 , सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी) : 9957555960, वाणिज्यिक नियंत्रण (कटिहार) : 9771441956, 9002041952, कटिहार (केआईआर) : 6287801805, किशनगंज (केएनई) 06456226794, 7542028020, न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) – 6287801758, सिलीगुड़ी (एसजीयूजे) – 9749397735, वाणिज्यिक नियंत्रण (अलीपुरद्वार) : 9046226635, 03564-270870, 03564-270871, न्यू कूचबिहार (एनसीबी) : 7605036155, न्यू अलीपुरद्वार (एनओक्यू) : 7595001310, कोकराझार (केओजे) : 9046007023, गुवाहाटी (जीएचवाई) 0361 2731621, 622, 623, कामाख्या (केवाईक्यू) : 0361 2670086, वाणिज्यिक नियंत्रण (गुवाहाटी) : 9957553299, लुमडिंग (एलएमजी) : 03674 263120, 263126, गोंडा – 8957400965, लखनऊ- 8957409292 और गोरखपुर- 05512208169 शामिल हैं।
ये भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 2 आतंकवादी ढेर
कमेंट