राजधानी दिल्ली में पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 5 राज्यों के अस्पताल में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ये किडनी रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि इस रैकेट में और लोगों की संलिप्तता होने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है.
पहले भी पुलिस ने की थी कार्रवाई
बता दें 9 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने एक इंटरनेशनल किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भी भंडाफोड़ किया था जिसमें ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट एक किडनी डोनर से 4 से 5 लाख रुपए में किडनी लेते थे और रिसीवर को 20 से 30 लाख रुपए में देते थे. इसमें जाने-माने अस्पतालों की एक महिला डॉक्टर समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
बांग्लादेश से जुड़े थे तार
दरअसल, इस रैकेट के लोग किसी गरीब बांग्लादेशी पैसों को लालच देकर किडनी देने के लिए तैयार करते थे. फिर उसे झांसा देकर भारत लाते थे और जिन मरीज को किडनी की जरूरत होती थी उसे उसका रिश्तेदार बताते थे. इसके बाद उस व्यक्ति का नकली दस्तावेज बनवा कर महिला डॉक्टर के जरिए उसकी किडनी निकलवा लेते थे.
ये भी पढ़े- बास्टाड ओपन में राफेल नडाल का कमाल, कैमरून नोरी को हराकर क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
कमेंट