पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने के बाद श्रीलंका दौरे के लिए ओडीआई और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है.
टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया है. वहीं वन डे क्रिकेट के लिए रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. वहीं दोनों फॉर्मेंट के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है. बता दें टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है. पहले टी20 का मुकाबला खेला जाएंगा. फिर 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी.
हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने की थी अटकलें
सूर्यकुमार यादव को चयनकर्ताओं ने भारतीय टी20 टीम का नया कप्तान बनाया है. पहले हार्दिक पंड्या का कप्तान बनना तय था क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह इस भूमिका को निभाते थे. टी20 वर्ल्ड कप में वह उपकप्तान भी थे. लेकिन चयनकर्ताओं और हेड कोच ने सूर्यकुमार यादव के नाम ही मुहर लगाई है.
वनडे टीम में दो नए खिलाड़ियों की एंट्री
वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. वहीं विराट कोहली भी टीम का हिस्सा रहेंगे. साथ ही वनडे टीम में पहली बार हर्षित राणा और रियान पराग को जगह मिली है. रियान ने भारत के लिए टी20 खेला है. वहीं हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है. वनडे टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद पहली बार श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में जगह मिली है.
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़े- NEET पेपर लीक मामला: रांची में CBI की बड़ी कार्रवाई, मेडिकल स्टूडेंट सुरभि कुमारी को हिरासत में लिया
कमेंट