नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले के दो दोषियों की अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका के औचित्य पर सवाल उठाते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया.
आरोपी राधेश्याम भगवानदास और राजुभाई बाबूलाल ने याचिका दायर कर मांग की थी कि जब तक उनकी रिहाई की नई मांग पर गुजरात सरकार फैसला लेती है, तब तक उन्हें अंतरिम जमानत दे दी जाए. उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले के 11 दोषियों की समय से पहले रिहाई के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द करते हुए सभी दोषियों को सरेंडर करने का आदेश दिया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- ब्रिटेन में चुनाव के बाद भड़के दंगे, जलता रहा लीड्स का हेयर हिल्स
ये भी पढ़े- सूर्य कुमार यादव बने T-20 के कप्तान, रोहित शर्मा को ODI की कमान
कमेंट