यूपी की राजनीति इन दिनों गरमाती नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव में राज्य में खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी में खटपट की खबरें जगजाहिर हैं तो वहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी की इस अंदरूनी कलह पर मानसूनी ऑफर का ऐलान कर दिया. राजनीतिक गलियारों में इस ऑफर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जाने लगा. तो केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख के ऑफर का जवाब दिया. केशव मौर्य ने सपा को डूबता हुआ जहाज और समाप्त होने वाला दल बता दिया. डिप्टी सीएम ने 2027 में 2017 दोहराने की बात कहते हुए फिर से बीजेपी की सरकार बनाने की अपनी बात दोहराई.
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे. एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है. वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, लेकिन पूरा नहीं हो सकता है. 2027 में 2017 दोहराएंगे और फिर कमल की सरकार बनाएंगे.
अखिलेश का क्या था मानसून ऑफर?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की अंदरूनी कलह पर तंज कसते हुए एक्स पर पोस्ट कर मानसून ऑफर की बात कही थी. सपा प्रमुख ने कहा था कि सौ लाओ, सरकार बनाओं! जिसके बाद अखिलेश के इस ऑफर को केशव मौर्य से जोड़कर देखा जाने लगा और कयास लगाए गए कि अखिलेश ने केशव मौर्य को सरकार बनाने के न्यौता दिया है.
बता दें यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा होता है. वहीं सीएम योगी ने अति आत्मविश्वास को हार का कारण माना था.
केंद्रीय नेतृत्व में यूपी बीजेपी के नेताओं से लिया फीडबैक
राम मंदिर बन जाने के बाद यूपी में बीजेपी को सबसे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी महज 33 सीटों पर ही सिमट गई. सहयोगियों के साथ संख्या 36 तक ही पहुंच सकी. वहीं अकेले समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीतकर सबकों अचम्भित कर दिया. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व यूपी में हार की समीक्षा कर रहा है और यूपी के नेताओं को फीडबैक के लिए दिल्ली बुलाया गया. पहले केशव मौर्य को फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की थी.
ये भी पढे़- बांग्लादेश में आरक्षण पर रार… हिंसा और आगजनी से हालात बेहद खराब, 39 की मौत, स्वदेश लौटे भारतीय छात्र
कमेंट