संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएसी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें 16 मई 2023 को उन्होंने अध्यक्ष पद की शपथ ली थी.और उनका कार्यकाल 2029 में खत्म होना था. लेकिन उन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले रिजाइन कर दिया है. बताया जा रहा है कि यूपीएससी अध्यक्ष ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है. यूपीएसी चेयरमैन का यह इस्तीफा ऐसे वक्त में है, जब ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का विवाद सुर्खियों में है.
सूत्रों के अनुसार, मनोज सोनी ने लगभग एक महीने पहले ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा दे दिया था. वहीं अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं. ऐसा माना जा रहा है कि मनोज सोनी ने अपना इस्तीफा भारत के राष्ट्रपति को सौंप दिया है. हालांकि, सरकार ने अभी तक नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़े- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रांची दौरा आज, राज्य में चुनावी अभियान का करेंगे शंखनाद
कमेंट