हरियाणा में हो रहे अवैध खनन को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने सोनीपत सीट से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कांग्रेस विधायक पर युमुनानगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन करवाने का आरोप है.
ईडी की टीम ने पंवार के बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. ईडी द्वारा पिछले कई महीने से पंवार के प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है. अवैध खनन मामले में ईडी यमुनानगर के पूर्व विधायक एवं इनेलो नेता दिलबाग सिंह को भी गिरफ्तार कर चुकी है. सुरेंद्र पंवार व दिलबाग सिंह का मामला आपस में जुड़ा हुआ है.
सुरेंद्र पंवार का हरियाणा के साथ राजस्थान में भी खनन कारोबार है. करीब 7 महीने पहले ईडी की टीम ने उनके सोनीपत में सेक्टर-15 स्थित आवास पर रेड की थी. सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी को लेकर ईडी की तरफ से अधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान ईडी को सुरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहम सबूत मिले थे.
छापेमारी में ईडी को क्या मिला?
छापेमारी के दौरान ईडी ने 5.29 करोड़ रुपये नकद, 1.89 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, 2 वाहन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, निवेश से संबंधित दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हं. इसके अलावा परिसर से अवैध हथियार, गोला-बारूद और अतिरिक्त शराब भी जब्त कर ली है.
दरअसल, ईडी ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण यानि एनजीटी के आदेशों के आधार पर अपनी जांच शुरू कर की थी. जांच में यमुनानगर जिले में खनिजों की अवैध खनन और बिक्री का ईडी के अधिकारियों को पता चला था. इसमें उचित ई-रवाना बिल न बनाने या पहचान से बचने के लिए फेक दस्तावेज का भी इस्तेमाल किया गया.
ये भी पढ़े- UPSC चेयरमैन मनोज सोनी ने दिया इस्तीफा, कार्यकाल खत्म होने से 5 साल पहले दिया रिजाइन
ये भी पढ़े- ‘X’ पर 10 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर एलन मस्क ने दी PM मोदी को बधाई
कमेंट