दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ऐसे में केजरीवाल की तबीयत को लेकर विवाद बढ़ते जा रहा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के प्रधान सचिव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर केजरीवाल की सेहत पर चिंता जताई है.
एलजी कार्यालय ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जानबूझकर कम कैलोरी वाली डाइट ले रहे हैं और तय मानकों से कम आहार ले रहे हैं, जिससे उनका वजन कम हो रहा है. चिट्ठी में कहा गया है कि केजरीवाल ने 6 जून से 13 जुलाई के बीच प्रॉपर डाइट नहीं ली है, वो डाइट चार्ट का पालन नहीं कर रहे हैं.
दरअसल, तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने एलजी कार्यालय को केजरीवाल के स्वास्थ्य से संबंधित रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि केजरीवाल जानबूझकर लो कैलोरी डाइट का सेवन कर रहे हैं. और डॉक्टरों द्वारा दिए गए डाइट चार्ट को फॉलो नहीं कर रहे. रिपोर्ट में लिखा गया है कि अरविंद केजरीवाल की मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक उन्हें टाइप-II डायबिटीज मेलिटस है. लो कैलोरी डाइट लेने के कारण उनके वजन में उल्लेखनीय कमी आई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा हो गई हैं.
इससे पहले ईडी ने भी केजरीवाल पर मिठाई और आम खाने का आरोप लगाया था. ईडी ने कहा था कि केजरीवाल अपना सुगर लेवल बढ़ाकर मेडिकल रिलीफ के आधार पर जमानत पाने की कोशिश कर रहे हैं.
संजय सिंह ने दिया जवाब
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मामले पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एलजी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ति ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब? क्या कोई आदमी खुद की रात में शुगर कम करेगा? जो की बहुत खतरनाक है. एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं है तो आपको ऐसा लेटर नहीं लिखनी चाहिए. ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए.
ये क्या मज़ाक़ कर रहें हैं एलजी साहब?
क्या कोई आदमी ख़ुद की रात में शुगर कम करेगा?
जो की बहुत ख़तरनाक है।
एलजी साहब बीमारी के बारे में पता नहीं तो आपको ऐसी लेटर नहीं लिखनी चाहिए।
ईश्वर ना करें कभी आप के साथ ऐसा समय आए। pic.twitter.com/2Y4OTECYtt— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 20, 2024
कोमा में जा सकते हैं केजरीवाल- आतिशी
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर सीएम केजरीवाल को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, केजरीवाल का शुगर लेवल 8 से ज्यादा बार 50 से नीचे आ चुका है, इतना ही नहीं आतिशी ने तो यहां तक कह दिया अगर ऐसा ही चलता रहा तो सीएम केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं. ऐसे हालातों में ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा बना हुआ है.
ईडी केस में जमानत, सीबीआई मामले में जेल
बता दें ईडी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी है. लेकिन सीबीआई केस में वो जेल में बंद है. सीएम केजरीवाल ने जमानत के अलावा अपनी गिरफ्तारी को भी दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है. कोर्ट पर 29 जुलाई को सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़े- हरियाणा: अवैध खनन मामले में ED का बड़ा एक्शन, कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़े- ‘X’ पर 10 करोड़ फॉलोअर्स पूरे होने पर एलन मस्क ने दी PM मोदी को बधाई
कमेंट