नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि एनटीए ने सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. एनटीए ने सेंटर और सिटी वाइज रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बता दें 18 जुलाई को मामले पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायलय ने एनटीए को सभी छात्रों के नतीजे सिटी और सेंटर वाइज ऑनलाइन अपलोड़ करने के निर्देश दिए थे. वहीं छात्रों की पहचान उजागर नहीं करने की भी बात कही थी. कोर्ट ने परीक्षा कराने वाली एजेंसी को आज दोपहर 12 बजे तक की ही डेडलाइन दी थी. जिसके बाद एनटीए ने रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट 22 जुलाई यानि सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को शीर्ष अदालत अपना अंतिम फैसला सुना सकती है. सबकी नजर इसी पर हैं कि कोर्ट परीक्षा को रद्द करता है कि नहीं.
केंद्र सरकार और एनटीए कोर्ट में कह चुके हैं कि पूरी परीक्षा की शूचिता प्रभावित नहीं हुई है. कुछ सेंटरों पर ही गडबड़ी पाई गई है. इसलिए पूरी परीक्षा को रद्द नहीं करना चाहिए. वहीं सीबीआई ने भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंप दी है. शीर्ष अदालत के फैसले पर ही अब सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
रिजल्ट अपलोड होने से क्या होगा फायदा?
SC ने एनटीए को सीटी और सेंटर वाइज रिजल्ट अपलोड कराने का मकसद ये जानना है कि परीक्षा की शूचिता कितनी प्रभावित हुई है.एक्सपर्ट्स का मानना है कि जहां पेपर लीक हुआ है. वहां के रिजल्ट से अन्य जगहों के रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा. और फिर इससे यह भी साफ हो जाएगा कि क्या कुछ खास सेंटर पर ही नीट परीक्षा परिणाम में बड़ा अंतर है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है. वहीं अगर अगर कुछ खास एग्जाम सेंटर्स पर ही नीट रिजल्ट प्रभावित हुआ है तो केवल आरोपियों को सजा दी जाएगी. लेकिन अगर सामने आया कि पूरी परीक्षा पर इसका असर पड़ा है तो री-एग्जाम कराया जा सकता है.
ये भी पढ़े- माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का आज भी असर, विमान सेवा प्रभावित, शेयर बाजार में उथल पुथल
ये भी पढ़े- केजरीवाल की सेहत को लेकर LG ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी, AAP नेताओं ने किया पलटवार
कमेंट