एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि ADR ने अपनी रिपोर्ट में देश की 57 में से 39 रीजनल पार्टियों की कमाई और खर्च का ब्योरा जारी किया है.
इसी रिपोर्ट में निकलकर आया सामने आया है कि के. चंद्रशेखर राव की पार्टी भारतीय राष्ट्रीय समिति यानि बीआरएस, रिजनल पार्टियों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पार्टी बन गई है. वित्त 2022-23 में पार्टी की कमाई 737 करोड़ रुपए रही, जबकि खर्च 57.47 करोड़ रुपए रहा. वहीं ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस सबसे ज्यादा खर्चा करने वाली पार्टी है. वित्त वर्ष 2022-23 में पार्टी की कमाई 333.45 करोड़ रुपए थी, जबकि खर्च 181.1 करोड़ रुपए किए.
आंध्र प्रदेश के पूर्व CM जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSR कांग्रेस कमाई के मामले में पांचवे और खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर रही. रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 पार्टियां ऐसी हैं जिन्होंने कमाई से ज्यादा खर्च होने की बात कबूली है. इनमें सबसे ऊपर नाम पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगोड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्युलर) का है. जेडीएस ने अपनी आय से 490% अधिक खर्च किए. रिपोर्ट के मुताबिक, 19 रीजनल पार्टियों ने अव्यवस्थित तरीके अर्जित आय को घोषित किया है. इस मामले में बीआरएस की सबसे अधिक आय 680 करोड़ रुपए रही. उसके बाद बीजू जनता दल की 171 करोड़ रुपए और डीएमके की 161 करोड़ रुपए रही थी.
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़: सिंगावराम के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
ये भी पढ़े- मराठा आरक्षण की मांग को लेकर फिर भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जारांगे
कमेंट