अक्टूबर में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. पार्टी बिना किसी गठबंधन के चुनाव मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी ने आज पंचकूला के इंद्रधनुष स्टेडियम से हरियाणा वासियों के लिए 5 गारंटी जारी की है. कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में जेल में बंद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने ये गारंटी जारी की है. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद रहे. आप पार्टी ने दिल्ली- पंजाब की तरह ही हरियाणा जीतने के लिए वही सैम मॉडल लागू किया है.
गारंटी नंबर 1- हरियाणा की जनता वो मुफ्त और 24 घंटे बिजली, पुराने घरेलू बिल माफ करने माफ करेंगे.
गारंटी नंबर 2- हरियाणा के सभी निवासियों के लिए मुफ्त इलाज, टेस्ट, दवाईयां और ऑपरेशन फ्री, गांव और शहरों में मोहल्ला क्लीनिक बनाने की गारंटी
गारंटी नंबर 3- शिक्षा माफियाओं को खत्म करने और सरकारी स्कूलों को बेहतरीन करने की गारंटी, प्राइवेट स्कूल के जबरन फीस बढ़ाने पर रोक लगाएंगे.
गारंटी नंबर 4- सभी माताओं और बहनों को हर महीने 1 हजार रूपये देने की गारंटी
गारंटी नंबर 5- हर बेरोजगार युवा के रोजगार का इंतजाम करेंगे.
#WATCH | Panchkula: Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal launches 5 guarantees ahead of Haryana Assembly elections.
AAP promises to provide free and 24-hour electricity, free treatment, free education, Rs 1,000 per month to all mothers and… pic.twitter.com/cgvXRE0xoa
— ANI (@ANI) July 20, 2024
बीजेपी पर बरसीं सुनीत केजरीवाल
इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी परल जमकर हमला बोला, सुनीता केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी बोलते हैं कि केजरीवाल चोर हैं. अगर केजरीवाल भ्रष्टाचार हैं तो कोई ईमानदारी नहीं है. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने हरियाणा के लाल को जेल मैं डाला है. हरियाणा में तीन महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं, अब हरियाणा के लोगों का काम करना है भाजपा का सूपड़ा साफ करना होगा.”
दिल्ली, पंजाब में किया काम- सुनीता
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि कभी किसी ने नहीं सोचा था कि हिसार में पलने वाला एक आम सा लड़का एक दिन दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा. अरविंद केजरीवाल ने शून्य से शुरू किया था. अपनी पार्टी बनाई, पहली बार में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए. केजरीवाल ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक स्कूलों और स्वास्थ्य संस्थानों को बदल कर रख दिया. स्कूलों का कायाकल्प किया. अब तक ऐसी कोई ऐसी पार्टी नहीं है जिस ने स्कूल से लेकर अस्पताल तक सब कुछ बदल कर रख दिया हो.
हरियाणा में पार्टी की एक भी सीट नहीं
बता दें आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के गठबंधन में 9-1 सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने जहां 9 सीटों में से 5 पर जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी 1 सीट भी नहीं जीत पाई. इससे पहले 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 46 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन वो एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई थी.
ये भी पढ़े- रिजनल पार्टियों में BRS कमाई के मामले में टॉप, TMC खर्च में सबसे आगे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा
कमेंट