बरेली: उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा अति संवेदनशील जनपद नाथ नगरी बरेली में सावन से पहले ही माहौल बिगड़ने की कोशिश से शुरू हो गई है. पुलिस प्रशासन के लिए बरेली में सावन शांतिपूर्ण निपटाना सबसे बड़ी चुनौती है. रविवार को नाथ नगरी बरेली में बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर में अकरम नाम के एक कट्टरपंथी ने मूर्तियों में तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं वहां के पुजारी और उनकी पत्नी व अन्य लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों ने पड़कर उसे पुलिस के हवाले किया. जैसे ही घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो मौके पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा समेत कई हिंदू संगठन के नेता और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मंदिर में टूटी-फूटी मूर्तियों का यह नजारा इज्जतनगर थाना क्षेत्र के डेलापीर स्थित मंडी समिति में बने बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर का है. जहां नाथ नगरी बरेली में सावन की सोमवार से एक दिन पहले कट्टरपंथी अकरम और उसके साथियों ने मिलकर मंदिर की मूर्तियों को तोड़ डाला. इतना ही नहीं चाकू से उसने वहां पर कई लोगों पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, आज सुबह जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे तो वहां पर एक युवक हाथ में ईंट लिए हुए मूर्तियों को तोड़ रहा था. जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो उसने उन पर चाकू से हमला करना चाहा, वहां से वह किसी तरीके से भागे, इसके बाद पुजारी की पत्नी मंदिर में पहुंच तो उन पर भी चाकू से हमला करने का प्रयास किया. वह भी वहां से जान बचाकर भागी तो वह उनके पीछे दौड़ पड़ा. अकरम ने कई लोगों पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन मंडी समिति में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसने कहा कि मैं हिंदुओं का दुश्मन हूं, मुझे मार दो. भाजपा नेता प्रत्येश पांडे ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन और सावन के सोमवार से एक दिन पहले बरेली का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है. जिस युवक को पकड़ा गया है उसके पास से विदेशी करेंसी भी निकली है. इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश हो सकती है.
मंदिर में मूर्तियों को तोड़ने की सूचना आग की तरह पूरे शहर में फैल गई. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, भाजपा समेत हिंदू संगठनों से जुड़े कई नेता मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. मौके पर कई थानों की पुलिस एसपी सिटी और सीओ सिटी पहुंचे और अकरम को पड़कर थाने ले जाया गया. अकरम के अलावा उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि सावन से एक दिन पहले अकरम ने और उसके अन्य साथियों ने मंदिर में मूर्तियां तोड़कर बरेली का माहौल बिगड़ने का प्रयास किया है.
बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर में लगी गणेश भगवान, लक्ष्मी जी, नंदी भगवान, कार्तिकेय भगवान, पार्वती जी की मूर्तियों को अकरम और उसके साथियों ने ईंट से तोड़ डाला. इसके बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि मंडी समिति में स्थित बाबा गोपेश्वर नाथ मंदिर में एक युवक ने मूर्तियों को तोड़ा है. इस मामले में उसको पकड़ लिया गया है, उसके दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मौके पर पुलिस तैनात है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट