सावन के पवित्र महीने की आज से शुरूआत हो चुकी है. देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. बाबा भोलेनाथ को जल और बेल पत्र अप्रित करने के लिए शिवालयों के बाहर लंबी- लंबी कतारें नजर आ रही है. हर कोई महादेव के रंग में रंगा नजर आ रहा है. भक्तों की सुरक्षा के लिए सभी शिवालयों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. हरियाणा के नूंह में भी आज से शुरू होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गुजरात के सोमनाथ से लेकर यूपी के काशी विश्वनाथ तक बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में विशेष आरती की गई. जिसके भगवान शिव के पूजा के लिए भक्तों का तांता लग गया.
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरती की गई। pic.twitter.com/vuc1O15RxT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2024
झारखंड मे देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है.
#WATCH | Deoghar, Jharkhand: Devotees throng Baba Baidyanath temple, on the occasion of the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/hgJONCHQJ3
— ANI (@ANI) July 22, 2024
महाराष्ट्र में मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं.
#WATCH | Maharashtra: Devotees throng Babulnath Temple in Mumbai to offer prayers on the occasion of the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/HhuKMvrVJw
— ANI (@ANI) July 22, 2024
कानपुर के नागेश्वर मंदिर में भी श्रद्धा भाव से भोले बाबा की पूजा की गई. राजधानी दिल्ली स्थित चांदनी चौके के गौरी शंकर मंदिर में भी भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
#WATCH | Kanpur, UP: Devotees offer prayers at Baba Nageshwar temple at Naya Ganj, on the occasion of the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/Q6mBZkHJ9N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
#WATCH | Delhi: Devotees offered prayers at Gauri Shankar temple in Chandni Chowk, on the occasion of the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/CWkBXaGm1E
— ANI (@ANI) July 22, 2024
हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ मंदिर में भी लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे हैं. उत्तराखंड के हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा मैया की हर की पौड़ी पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में भी लोग गंगा स्नान कर भगवान शिव की उपासना कर रहे हैं.
#WATCH | Varanasi, UP: Devotees take holy dip in Ganga River, on the occasion of the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/wyg6IvwqYV
— ANI (@ANI) July 22, 2024
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: Devotees take holy dip in the Ganga River, on the occasion of the first Monday of 'Sawan' month. pic.twitter.com/pqjg4tEJzS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 22, 2024
कांवड़ यात्रा भी शुरू
सावन महीने के शुरू होते ही आज स कांवड़ यात्रा की भी शुरूआत हो चुकी है. भोलेनाथ के भक्त कंधों पर कांवड़ लेकर जल लेने के लिए अपने घर से चल दिए हैं. रास्तों में उनके ठहरने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. सभी कांवड़ियों के मुख पर अलग छटा नजर आ रही है.
सावन के पहले सोमवार का महत्व
सावन मास में श्रावण नक्षत्र प्रकट होता है, जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. इस महीने में शिव भक्ति और पूजा का विशेष महत्त्व होता है. प्रत्येक सोमवार को शिवजी की विशेष अर्चना करने से भक्तों को विशेष फल प्राप्त होता है. सावन का महीना भगवान शिव को हिंदू धर्म में सावन के पहले सोमवार का विशेष महत्व है. इसे ‘सावन सोमवार’ या ‘श्रावण सोमवार’ कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है और उनकी कृपा मिलती है.
इस साल पड़े रहे 5 सोमवार
शिवभक्तों के लिए इस वर्ष का सावन महीना विशेष है क्योंकि इस बार सावन में 5 सोमवार पड़ रहे हैं. 22 जुलाई को सोमवार से सावन शुरू ही हो रहा है जबकि दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त, चौथा सोमवार 12 अगस्त और पांचवां सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है. 19 अगस्त सोमवार को सावन महीने का समापन भी हो रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- आज से बजट सत्र की होगी शुरूआत, इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी वित्त मंत्री, कल आएगा मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट
कमेंट