जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना के शिविर पर आतंकियों ने हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार यह गोलीबारी सुबह 4 बजे हुई. इस हमले में एक जवान भी घायल हुआ है. सेना ने इस हमले का मुहतोड़ जवाब भी दिया और एक आतंकी को ढेर कर दिया.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनिल बर्तवाल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि राजौरी जिले के गुंधा इलाके में सेना के नए शिविर पर आतंकी हमला हुआ. इस हमल में एक जवान घायल हुआ है. तो वहीं एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
जानकारी के अनुसार एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने सबसे पहले शौर्य चक्र से सम्मानित ग्राम रक्षक पुरुषोत्तम कुमार के घर पर हमला किया था. इसके बात गुंथा में सेना के शिविर पर हमला किया. यह हमला सोमवार तड़के करीब 3 बजकर 10 मिनट पर किया गया. गांव के पास ही मौजूद सेना की टुकड़ी ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी शुरू हो गई. भारतीय सेना ने कुल 4 पाकिस्तानी आतंकवादियों को घेर लिया है, जिनमें से एक को मार गिराया गया है.
ये भी पढ़े- सावन का पहला सोमवार आज, शिव मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब
कमेंट