संसद के मानसून सत्र की शुरूआत आज से होने जा रही है. 12 अगस्त तक चलने वाले इस बजट सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी. आज यानि 22 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इकोनॉमिक सर्वे पेश करेंगी. बता दें हर साल बजट से पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश होता है. इसमें देश के आर्थिक विकास का लेखा-जोखा होता है. इकोनॉमिक सर्वे से बीते वित्त वर्ष के रोजगार, GDP, मुद्रास्फीति और बजट घाटे के बारे में जानकारी मिलती है. इससे यह भी पता चलता है कि देश को किन क्षेत्रों में फायदा और नुकसान हुआ है. वहीं कल यानि 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. सबकी नजरें इसी पर हैं कि वित्त मंत्री के पिटारे से उनके लिए क्या खुशखबरी और राहत मिलने वाली है.
कमेंट