सावन के पवित्र माह की शुरूआत हो चुकी है. सावन के पहले सोमवार के दिन जहां देशभर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है. तो वहीं कांवड़िये भी भोलेनाथ का नाम लेकर देवभूमि का रूख कर रहे हैं. हरिद्वार में तो कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा है. हजारों नहीं लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ियों ने हर की पैडी, ओम घाट, बिरलाघाट, चंडी घाट सहित अन्य घाटों में गंगा स्नान किया और फिर कांवड़ लेकर अपने घरों की तरफ निकल पड़े. अभी तो सावन शुरू हुआ है. हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का सिलसिला लगातार जारी है.
हरिद्वार जाने वाली सभी सड़कों पर बम बम भोले, हर हर महादेव की गूंज नजर आ रही है. कांवडिये रास्ते में भोलेबाबा के भजन पर खूब झूम रहे हैं. हाथों में भारी भारी कांवड़, जुबां पर महादेव का नाम लेकर चल रहे कांवडिये भारी बारिश के बावजूद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
बता दें ऋषिकेश से आगे पौड़ी जिले में राजा जी पार्क के पास नीलकंठ महादेव शिवालय में जलाभिषेक करने रोजाना करीब एक लाख शिव भक्त पहुंच रहे हैं.
भक्तों की भीड़ को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन और पुलिस के पसीने छूट गए है. पुलिस के बड़े अधिकारी भी कांवड़ व्यवस्था संभालने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतर गए हैं. राज्य की सड़कें जाम हो गई. पुलिस ने कांवड़ यात्रा के चलते रूट भी डायवर्ट किया है. हालात ये हो गए कि एसएसपी परमेंद्र डोभाल और अन्य अधिकारी खुद सड़कों पर सीटी बजाते कांवड़ियों के लिए रास्ते बनाते दिखाई दे रहे हैं.
एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या लाखों में है, उन्होंने दावा किया कि पिछले दो दिन में करीब पचास लाख कांवड़िए यहां पहुंचे हैं और उनके आने का सिलसिला जारी है. उन्होंने बताया कि कुंभ क्षेत्र में करीब चार हजार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
ये भी पढ़े- गौतम गंभीर ने संभाला टीम इंडिया के मुख्य कोच का कार्यभार, कही ये बड़ी बात
कमेंट