नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानि आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार शाम केंद्रीय बजट को अंतिम रूप दे दिया गया. इससे पहले संसद के दोनों सदनों में वित्त वर्ष 2023-24 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. बता दें तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद ये पहला बजट पेश होने जा रहा है. सभी की नजरें इसी पर टिकी हैं कि सरकार बजट में क्या नए ऐलान और मध्यवर्ग को क्या राहत देती है.
वित्त मंत्री कार्यालय के मुताबिक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के केद्रीय बजट को अंतिम रूप दिया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव सहित मंत्रालय के अन्य विभागों के सचिव और देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन मौजूद रहे.
वित्त मंत्री रचेंगी इतिहास
फाइनेंस मिनिस्टर सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए लगातार सातवां बजट संसद में पेश करके इतिहास रचने वाली हैं. इस तरह वह पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी. मोरारजी देसाई ने लगातार 6 बार बजट पेश किया था. हालांकि, सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अब भी देसाई के पास ही है.
पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं सीतारमण
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे केंद्रीय बजट 2024-25 लोकसभा के पटल पर रखेंगी. सीतारमण का ये लगातार सातवां बजट होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने पर सीतारमण को भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया था. उन्होंने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित अब तक लगातार छह बजट पेश कर चुकीं हैं.
पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी बजट कर चुकी हैं पेश
इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए वित्त वर्ष 1970-71 का आम बजट पेश किया था. उन्होंने वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाला था. इसके साथ ही इंदिरा गांधी बजट पेश करने वाली पहली महिला भी बनी थीं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- Amarnath Yatra 2024: अबतक 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
ये भी पढ़े- Amarnath Yatra 2024: अबतक 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
कमेंट