केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2024-25 पेश कर रही है. वित्त मंत्री ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि भारत में महंगाई दर करीब 4 प्रतिशत है. लोगों ने मोदी सरकार पर भरोसा दिखाया है. लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है. वहीं वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 साल तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. यानि कि 2029 तक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा.
क्या है गरीब कल्याण अन्न योजना?
इस योजना को केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना काल में शुरू गया था. जिससे देश की बड़ी आबादी को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाता है. 2023 में फिर इसे एक्सटेंड किया गया. वहीं अब फिर से इस योजना को 5 साल के बढ़ाया गया है. इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को हर महीने 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपल्ब्ध कराया जाता है.
ये भी पढ़े- कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने हिंदू मंदिर पर किया हमला
कमेंट