मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. ये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से जुड़ा हुआ है. दरअसल, इस सरकारी योजना के तहत मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर डबल कर दी गई है. पहले इस स्कीम के तहत एमएसएमई (MSME) के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन मुहैया कराया जा रहा था, जो अब 20 लाख रुपये कर दिया गया है.
बता दें कि देश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना चला रही है. इस स्कीम के तहत अब तक ग्रामीण इलाकों में गैर-कॉर्पोरेट छोटे उद्यमों को शुरू करने या उसके विस्तार के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा था. अब इसे 20 लाख कर दिया गया है. ये लोन आसानी से और सस्ती ब्याज दरों पर मिलता है. अगर आप समय से लोन का चुकाते रहते हैं, तो कर्ज की ब्याज दर भी माफ हो जाती है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि जिन्होंने अपना पुराना बकाया लोन चुका दिया है, उन्हें अब दोगुना लोन उपलब्ध कराया जाएगा. यानी जिनके ऊपर पहले से लोन जारी है, उन्हें इसका लाभ तभी मिलेगा जब वो पुराना बकाया चुका देंगे.
कमेंट