नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए ‘केन्द्रीय बजट 2024-25’ में बच्चों के लिए एक नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’ की घोषणा की है. इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे. वयस्क होने पर, इस योजना को सहज रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा. इस योजना से युवाओं का वित्तीय भविष्य सुरक्षित होगा
केन्द्रीय वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि एनपीएस की समीक्षा के लिए गठित समिति ने अपने काम में पर्याप्त प्रगति की है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा समाधान निकाला जाएगा, जिससे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान निकल सकें. साथ ही आम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए राजकोषीय दूरदर्शिता भी बनाई रखी जाएगी. बता दें एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत अभी नहीं हुई है. बजट में सिर्फ एलान किया गया है. सरकार का कहना है कि जल्द ही योजना को शुरू किया जाएगा. इसमें माता-पिता और अभिभावक बच्चे के नाम पर एनपीएस खाते में निवेश करने के योग्य होंगे. बच्चे के 18 साल पूरे होने पर उसका खाता एक सामान्य एनपीएस खाते में बदल जाएगा. और भविष्य में आपके बच्चों को एकमुश्त राशि और पेंशन का लाभ मिलेगा.
एनपीएस एक टैक्स सेविंग स्कीम है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) एनपीएस को रेगुलेट करती है. 60 साल की उम्र के बाद निवेशक को धनराशि का एक हिस्सा मिलता है. जबकि दूसरा हिस्सा पेंशन के तौर पर मिलता है. अभी तक कोई भी नाबालिग इस योजना में निवेश नहीं कर सकता था. मगर अब वात्सल्य के तहत नाबालिग के नाम पर भी माता-पिता निवेश कर सकेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दोबारा नहीं होगी NEET परीक्षा
ये भी पढे़े- बजट को NDA ने बताया विकसित भारत का आधार… विपक्षी नेताओं ने किया पलटवार, जानें बजट पर राजनेताओं के रिएक्शन
कमेंट