किसानों ने अपनी मांगों को लेकर फिर से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है. इसके बाद 7 किसान नेताओं नेताओं का प्रतिनिधिमंडल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचा है. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 11 बजे संसद भवन में किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल से बात करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान किसान नेता, अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए राहुल गांधी से प्राइवेट मेंबर बिल लाने के लिए कह सकते हैं.
बता दें संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने घोषणा की थी कि वो एमएसपी पर गारंटी सहित अपनी 12 मांगों को मनवाने के लिए नए सिरे से विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने 15 अगस्त को पूरे देश में ट्रैक्टर रैली निकलाने का ऐलान किया है. साथ ही जगह- जगह मोदी सरकार के पुतले और तीन नए क्रिमिनल लॉ की कॉपियां भी जलाई जाएंगी.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) 1 सितंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक मेगा रैली करेंगे. वहीं 15 सितंबर 2024 को हरियाणा के जींद जिले में और 22 सितंबर 2024 को पिपली में रैली की जाएगी. बता दें फरवरी से किसान नेता हरियाणा- पंजाब स्थित सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई है. ये सभी किसान एमएसपी पर गारंटी सहित 12 सूत्रीय मांगों पर अडे हुए हैं.
ये भी पढ़े- भारत 25 जुलाई से पेरिस ओलंपिक में शुरू करेगा अपनी यात्रा, 16 खेलों में लेगा हिस्सा
कमेंट