वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए संसद में बजट पेश किया था. आज से बजट पर चर्चा होनी है. लोकसभा में विपक्ष की ओर से कुमारी शैलजा और शशि थरूर बजट पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. लेकिन संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.
-
'आपकी 90 मिनट की स्पीच नहीं, रोजगार चाहता है', संसद में बोले अभिषेक बनर्जी
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. संसद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी ने 2014 में सत्ता में आने से पहले अच्छे दिन का वादा किया था. लेकिन आने के बाद क्या किया. उन्होंने ग्लोबल हंगर इंडेक्स का जिक्र करते हुए कहा कि इन्होंने वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दिया होता तो आज भारत 125 देशों की लिस्ट में 111 नंबर पर नहीं होता. अभिषेक बनर्जी ने रोजगार को लेकर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा- मोदीजी की तीसरी बार, युवक अभी भी बेरोजगार. युवा आपकी 90 मिनट की स्पीच नहीं, रोजगार चाहता है. आपने पहले भी हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया था.
-
लोकसभा में लंच नहीं बजट पर होगी चर्चा
लोकसभा में आज लंच नहीं होगा. इसकी जानकारी स्पीकर ओम बिरला ने सदन को दी. स्पीकर ने कहा कि आज बजट पर लंबी चर्चा होनी है, इसलिए लंच नहीं होगा.
-
राज्यसभा में जीरो ऑवर, लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त
लोकसभा में प्रश्नकाल और राज्यसभा में जीरो ऑवर समाप्त हो गया है. राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. वहीं, लोकसभा में बजट पर चर्चा होगी.
-
खड़गे के आरोपों का वित्त मंत्री ने दिया जवाब
बजट के खिलाफ विपक्ष के विरोध पर, राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ”…हर बजट में, आपको इस देश के हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता…कैबिनेट ने एक गठन का निर्णय लिया था वडावन पर बंदरगाह. लेकिन कल बजट में महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया गया. क्या इसका मतलब यह है कि महाराष्ट्र खुद को उपेक्षित महसूस करता है? यदि भाषण में किसी विशेष राज्य का नाम लिया गया है, तो क्या इसका मतलब यह है कि भारत सरकार के कार्यक्रम इन राज्यों में नहीं जाते हैं? यह कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष का लोगों को यह आभास देने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है कि हमारे राज्यों को कुछ भी नहीं दिया गया है। यह एक अपमानजनक आरोप है…”
#WATCH | On Opposition’s protest against ‘discriminatory’ Budget, FM Nirmala Sitharaman in Rajya Sabha says,”…In every Budget, you don’t get an opportunity to name every state of this country…The Cabinet had taken a decision to set up a port on Vadavan. But Maharashtra’s name… pic.twitter.com/KSEATuMNpf
— ANI (@ANI) July 24, 2024
-
दो की थाली में पकौड़ा, बाकी की थाली खाली- मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज जिस तरह से हमारी लोकसभा और राज्यसभा चल रही है, आप भी जानते हैं. मैं उस बहस में नहीं जाना चाहता. उन्होंने कहा कि कल जो बजट पेश हुआ, दो राज्यों को छोड़कर किसी को कुछ नहीं मिला. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने ओडिशा से लेकर दिल्ली तक के नाम गिनाए और कहा कि हमको तो उम्मीद थी कि सबसे ज्यादा हमें ही मिलेगा. हमको तो कुछ नहीं मिला. हम इंडिया ब्लॉक के सांसद इसकी निंदा करते हैं. यह किसी को खुश करने के लिए है.
-
बजट पर विपक्ष ने राज्यसभा से किया वॉकआउट
बजट पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट किया.
-
विपक्षी सांसद सदन के बाहर आ गए
लोकसभा स्पीकर की सांसदों को दी गई व्यवस्था के बाद विपक्षी सांसद सदन के बाहर आ गए.
-
किरेन रिजिजू ने कहा, 'हमारे अपोजिशन एमपी ने जो किया,वह निंदनीय है'
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे अपोजिशन एमपी ने जो किया है, वह निंदनीय है. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने कहा कि सदन नियम से चलना चाहिए, अच्छे से चलना चाहिए.
-
संसद की सीढ़ियों पर विपक्ष का प्रदर्शन, स्पीकर ने दी ये व्यवस्था
विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद की सीढ़ियों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर नाराजगी जताते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि किसी भी सदस्य को गेट से अंदर आने में गतिरोध नहीं होना चाहिए. कई सदस्यों ने इसकी शिकायत की है. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में सत्तापक्ष या विपक्ष, किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं होगी. प्रश्नकाल में केवल प्रश्नकाल ही चलेगा. ये व्यवस्था दे रहा हूं.
-
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी
लोकसभा में विपक्ष के सदस्य नारेबाजी कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही जारी है.
-
बजट पर चर्चा से पहले विपक्ष का विरोध प्रदर्शन
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी INDI Alliance के सांसदों ने संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने हाथों में तख्तियां लेकर बजट का विरोध किया.
#WATCH | Delhi | INDIA parties' leaders protest against 'discriminatory' Union Budget 2024, in Parliament pic.twitter.com/qTJkyiePIE
— ANI (@ANI) July 24, 2024
कमेंट