संसद के मौनसून सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ईंडी गठबंधन में शामिल कई दलों के सांसद संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि बजट भेदभावपूर्ण है. विपक्ष के आरोप का वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने करारा जवाब दिया है.
सीतारमण ने कहा कि हर बजट में आपको हर राज्य का नाम लेने का मौका नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि वडावन में एक पोर्ट बनाने का फैसला किया है, लेकिन बजट भाषण के दौरान महाराष्ट्र का नाम नहीं लिया गया. क्या इसका ये मतलब है कि हमने महाराष्ट्र का नजरअंदाज किया है. वित्त मंत्री ने पूछा कि क्या उन्होंने अपने बजट में सभी राज्यों का नाम लिया था?
आपको बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर केंद्र पर हमला बोला था. उन्होंने बजट को भ्रामक कहा. उन्होंने कहा कि बजट में सिर्फ बीजेपी के सहयोगी दलों के लिए घोषणाएं हुई हैं. अन्य किसी को कुछ नहीं मिला है. खड़गे ने आगे कहा कि ये सब कुर्सी बचाने के लिए किया गया है. हम बजट का विरोध करते रहेंगे. हमारा गठबंधन इसके खिलाफ प्रदर्शन करेगा. अगर संतुलन नहीं होगा तो विकास कैसे होगा?
ये भी पढ़ें- Nepal Plane Crash: काठमांडू में दर्दनाक हादसा, हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 15 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें- Delhi Fire: नरेला में जूता-चप्पल फैक्टरी में लगी आग, दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर मौजूद
कमेंट