संसद का मानसून सत्र जारी है तो वहीं विपक्ष का हंगामा भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. मानसून सत्र के पहले ही दिन से विपक्ष सदन में हंगामा कर रहा है और बजट के पेश होने के बाद से ये हंगामा और तेज हो गया है. तो वहीं बिहार सदन में भी विपक्ष के विधायकों ने हंगामा किया. विपक्ष की नारेबाजी के बीच नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया. गुस्स में नीतीश ने सदन में राजद महिला विधायक को फटकार लगा दी. इस पर सियासत तेज हो गई है.
दरअसल, राजद की विधायक रेखा देवी अन्य विपक्षी विधायकों के साथ नए आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए सदन में नारेबाजी कर रहीं थीं. इसी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने कहा, “अरे तुम महिला हो… कुछ जानती नहीं हो”. उन्होंने आगे कहा है चुपचाप मेरी बात सुनो, हम अभी बोल रहे हैं.
महिला को दिए बयान पर सियासत तेज हो गई है. राजद सिवान ने एक्स हैंडल पर लिखा- “नीतीश कुमार जी एक महिला विधायिका को कैसे अपमानित कर रहें देखिए! महिला हो… कुछ जानती हो… चुप रहो…”.
नीतीश कुमार जी एक महिला विधायिका को कैसे अपमानित कर रहें देखिए!
“महिला हो….कुछ जानती हो… चुप रहो…..”
भला ये मुख्यमंत्री की भाषाशैली होनी चाहिए?
महिला विरोधी नीतीश को तुरंत इस्तीफ़ा देना चाहिए। उम्मीद करते हैं कि महिला आयोग @NCWIndia इसका स्वतः संज्ञान लेकर कारवाई करेगी। https://t.co/Sbrne3a5A3
— RJD Siwan (@Siwan_Rjd) July 24, 2024
कमेंट