कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की 26 जून को सुल्तानपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है. राहुल गांधी पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप है. इसी मामले में राहुल को कोर्ट ने 2 जुलाई को भी पेश होने के लिए कहा था लेकिन लोकसभा सत्र के कारण वो पेश नहीं पाए थे. वहीं अब 26 जुलाई को राहुल गांधी व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हो सकते हैं.
दरअसल, राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था. सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने एमपी-एमएलए कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री शाह को हत्या बताया था. राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘भारतीय जनता पार्टी में हत्या का आरोपी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं होता.’ और उस समय अमित शाह, बीजेपी के अध्यक्ष थे. जिसके बाद उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया.
वहीं इसी साल 20 फरवरी को वह सुल्तानपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे, जिसके बाद कांग्रेस सांसद को 25-25 हजार के दो बांड पर जमानत मिल गई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में गांधी 26 जुलाई को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब के पठानकोट में देखे गए 7 संदिग्ध, पुलिस ने एक का स्केच किया जारी
ये भी पढ़ें- Opinion: ऑनलाइन का जमाना, घबराहट और तनाव के शिकार होते हमारे बच्चे
कमेंट