रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 15 लाख के ईनामी नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू से जुड़े ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की. यह छापेमारी मैक्लुस्कीगंज स्थित जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के ठिकाने पर की गयी थी. सूत्रों ने बताया कि इस छापेमारी में एनआईए की टीम ने रोहित यादव के मैक्लुस्कीगंज स्थित आवास से 36 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए हैं. एनआईए की टीम ने जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव का मोबाइल भी जब्त किया है. एनआईए टेरर फंडिंग मामले की जांच के दौरान यह कार्रवाई की है.
मैक्लुस्कीगंज के जितेंद्र नाथ पांडेय और ईंट भट्ठा कारोबारी रोहित यादव के घर और उनके चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा स्थित चिमनी भट्टा पर एनआईए की टीम लगभग सात घंटे तक रही. एनआईए को सूचना मिली थी कि ये व्यवसायी कुख्यात नक्सली रवींद्र गंझू के लेवी-रंगदारी के रुपयों का निवेश करते हैं और उसका लाभ रवींद्र गंझू को पहुंचाते हैं. यह भी सूचना थी कि दोनों ही व्यवसायी रवींद्र गंझू के संपर्क में हैं.
वहीं दूसरी ओर व्यवसायी रोहित यादव का कहना था की सारा पैसा कारोबार का है. उनके पास एक-एक पैसे का हिसाब है. उन्होंने एनआईए को भी पैसे का हिसाब दिया, फिर भी जांच एजेंसी सारा पैसा जब्त कर ले गई. जबकि जितेंद्रनाथ पांडे का कहना है कि उनका किसी भी नक्सली या अपराधी से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है. जांच टीम को उनके घर से किसी तरह का आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- 26 जुलाई को सुल्तानपुर के MP-MLA कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी, जानें क्या है मामला?
ये भी पढ़े- पंजाब के पठानकोट में देखे गए 7 संदिग्ध, पुलिस ने एक का स्केच किया जारी
कमेंट