नेशनल कैपिटल टैरेटिरी ऑफ दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यहां 8 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार के अधीन और उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर के विभागों में आधा दर्जन से अधिक आईएएस और DANICS अधिकारियों के तबादले किए हैं.
बता दें इन आठ अधिकारियों में से छह आईएएस अधिकारी वे हैं जो दिल्ली सरकार में तबादला होकर तो आ गए थे, लेकिन उन्हें अभी तक किसी विभाग में तैनाती नहीं मिली थी. ये 1996 से 2008 तक अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) या केंद्रीय कैडर और बैच से संबंधित हैं.
1996 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ए अनबरसु को लोक निर्माण विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है. साथ ही उन्हें दिल्ली जल बोर्ड में सीईओ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. 2000 बैच के आईएएस अधिकारी निखिल कुमार को लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट का सचिव बनाया गया है. 2008 बैच के अधिकारी चंचल यादव को गृह विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है.
2010 बैच की आरती लाल शर्मा को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में तैनात किया गया. वहीं 2010 बैच के जितेंद्र यादव को दिल्ली नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर के रूप में तैनात किया गया.
2011 बैच के आईएएस अधिकारी रवि झा को नई दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर के रूप में और 2008 बैच के दानिक्स अधिकारी मराठे ओंकार गोपाल की एमसीडी में तैनाती हुई है. 2009-बैच के आईएएस अधिकारी कृष्ण मोहन उप्पू को कई अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर एनडीएमसी सचिव का पूरा जिम्मा थमाया गया है. उप्पू इससे पहले उत्पाद शुल्क सचिव के साथ एनडीएमसी का अतिरिक्त प्रभार था.
दिल्ली में कौन करता है ट्रांसफर और पोस्टिंग?
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 के पारित होने के बाद, सभी आईएएस और दानिक्स अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग तीन सदस्यीय राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (एनसीसीएसए) द्वारा की जाती है. NCCSA के पास दिल्ली में कार्यरत दानिक्स और सभी ग्रुप ए अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की सिफारिश करने की शक्ति है. NCCSA के अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री होते हैं. और दिल्ली के मुख्य सचिव और प्रधान गृह सचिव भी इसके सदस्य होते हैं लेकिन अंतिम निर्णय दिल्ली के प्रशासक के रूप उपराज्यपाल (एलजी) का ही मान्य है.
दानिक्स कैडर क्या होता है?
दानिक्स की स्थापना 1972 में की गई थी जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वार नियंत्रित किया जाता है. दानिक्स (DANICS) ‘दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, दमन एवं दीव तथा दादरा और नगर हवेली सिविल सेवा’ को दर्शाता है. यह भारत सरकार की ग्रुप ‘बी’ की सिविल सेवा है. इस सेवा में अधिकारियों का चयन सीधे सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से होता है. इसके अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों की विभिन्न प्रशासनिक कार्यों में तैनात होते हैं.
ये भी पढ़े- 26 जुलाई को सुल्तानपुर के MP-MLA कोर्ट में राहुल गांधी की पेशी, जानें क्या है मामला?
कमेंट