अमेरिका ने भारत यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी में संशोधन किया है. अमेरिका ने अब अपने नागरिकों को भारत- पाकिस्तान सीमा क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और मध्य पूर्वी हिस्सों में यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.
दरअसल, भारत में नक्सल समस्या और सीमापार आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के बाद अमेरिका ने अपने नागिरकों को पहले ही आगाह कर दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि आतंकवादी बिना किसी चेतावनी के हमला कर सकते हैं. वो पर्यटक स्थानों, परिवहन केंद्रों, बाजार, शॉपिंग मॉल और सरकारी दफ्तरों को आतंकवादी निशाना बना सकते हैं. इसलिए उसने अपने नागरिकों को सावधानी बरतने की अपील की है.
विदेश विभाग ने कहा, ‘‘आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर), सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के भीतर, नक्सलवाद, उग्रवाद के कारण मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों तथा हिंसा और अपराध के कारण मणिपुर की यात्रा ना करें.’’
यात्रा परामर्श में कहा गया है, ‘‘भारतीय अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक है। यौन उत्पीड़न जैसे हिंसक अपराध पर्यटक स्थलों और अन्य स्थानों पर हुए हैं। आतंकवादी कभी भी हमला कर सकते हैं। वे पर्यटक स्थलों, परिवहन केंद्रों, बाजारों, शॉपिंग मॉल और सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हैं.’’
विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी सरकार के पास ग्रामीण क्षेत्रों में अमेरिकी नागरिकों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की सीमित क्षमता है. ये क्षेत्र पूर्वी महाराष्ट्र और उत्तरी तेलंगाना से लेकर पश्चिमी पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं. परामर्श में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार के कर्मचारियों को इन क्षेत्रों की यात्रा करने के लिए विशेष अनुमति लेनी होगी.
ये भी पढ़े- NCT Of Delhi: 8 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, दिल्ली में कौन करता है ट्रांसफर- पोस्टिंग? जानें
कमेंट