भारत के दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है. ये अवर्ड उन्हें 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा.
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाच ने बिंद्रा को पत्र लिखकर कहा, मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने ओलंपिक आंदोलन में आपकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आपको ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के एक प्रमुख निशानेबाज हैं. वे 11 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक खेलों की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थें.
क्या है ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार?
ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड ओलंपिक मूवमेंट का सर्वोच्च पुरस्कार है. इस पुरस्कार ने वर्ष 1975 इसकी स्थापना के साथ ओलंपिक डिप्लोमा ऑफ मेरिट की जगह ली, आईओसी इस पुरस्कार से उन व्यक्तियों को सम्मानित करता है जिन्होंने खेल के क्षेत्र में असाधारण योग्यता का प्रदर्शन किया है या ओलंपिक आंदोलन में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं. ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले देश के राष्ट्र प्रमुख को भी यह अवार्ड दिया जाता है. जैसे की वर्ष 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया गया था.
पहले IOC आमतौर पर किसी ओलंपिक खेलों के समापन पर एथलीटों को इस पुरस्कार से सम्मानित करती थी, लेकिन इस बार बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू होने से पहले ही इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि जब इसकी शुरूआत हुई तब ये अवार्ड तीन कैटेगरी – गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज में दिया जाता था, लेकिन 1984 में सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी को खत्म कर दिया गया.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने बिंद्रा को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देते हुए कहा, “यह हर भारतीय को गौरवान्वित करता है कि अभिनव बिंद्रा ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया है. उन्हें बधाई. चाहे वह एक एथलीट के रूप में हो या उभरते खिलाड़ियों के गुरु के रूप में, उन्होंने खेल और ओलंपिक आंदोलन में उल्लेखनीय योगदान दिया है.”
कमेंट