जर्मनी ने हैम्बर्ग स्थित इस्लामिक सेंटर एसोसिएशन और उसके सहायक सभी संगठनों पर बैन लगा दिया है. जर्मन गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टी की.
मंत्रालय कहा कि इस्लामिक सेंटर देश में लगातार इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने का काम कर रहा था. अदालत के आदेश पर अधिकारियों ने 8 जर्मन राज्यों में इस्लामिक सेंटर के 53 परिसरों पर छापेमारी की. इसमें हैम्बर्ग स्थित इस्लामिक सेंटर के अलावा जर्मनी की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक फिरोजा के साथ ही फ्रैंकफर्ट, म्यूनिख और बर्लिन में इसके उप समूहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंत्रालय के अनुसार देश में जल्द ही 4 शिया मस्जिदों को भी बंद कर दिया जाएगा.
जर्मनी के इस फैसले से इस्लामिक कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले लेबनान स्थित हिजबुल्लाह का समर्थक इस्लामिक देश ईरान भौखला गया है. ईरान ने जर्मन राजदूत हंस उडो मुजेल को तलब कर दिया है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने जर्मनी पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के उल्लंघन का आरोप लगाया.
कमेंट