मुंबई: पुणे जिले में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश और खडकवासला बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से गुरुवार को पुणे जलमग्न हो गया. पुणे के कई इलाकों में जलस्तर बढ़ने से फंसे लोगों को बचाने का काम भारतीय सेना, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ के जवान कर रहे हैं और अब तक 260 लोगों को बचाया जा चुका है. पुणे जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे जाकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. अजीत पवार ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है.
अजीत पवार ने बताया कि पुणे शहर और जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश जारी है, जिससे खडक़वासला बांध भर गया. इसलिए अचानक बुधवार रात को और गुरुवार को सुबह खडक़वासला बांध से पानी छोड़ा गया. एक तरफ जोरदार बारिश दूसरी तरफ बांध के पानी से पुणे में बाढ़ आ गई. अजीत पवार ने कहा कि आज शाम को फिर से खडक़वासला बांध से पानी छोड़ा जाएगा, इसलिए नागरिकों को सावधान रहने की जरूरत है.
पुणे में बाढ़ की वजह से एकता नगर, निंबज नगर , सिंहगढ़ इलाकों में फंसे लोगों को सेना और एनडीआरएफ के जवान बोट की सहायता से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थल पर पहुंचा रहे हैं. पुणे में बारिश की वजह से 38 जगह पेड़ गिर गए हैं, इन्हें हटाने का काम पुणे नगर निगम कर्मी कर रहे हैं. पुणे के इंदापुर इलाके में एक कार पानी में बह गई थी लेकिन किसी तरह कार में सवार दो लोगों को बचा लिया गया है. पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि आलंदी इलाके में इंद्रायणी नदी में एक कंटेनर बह गया था लेकिन कंटेनर का चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- बिहार का राजकोषीय घाटा 2022-23 में 44,823 करोड़ के पार, CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
कमेंट