कनाडा में अलगाववादियों के सुर लगातार तेज हो रहे हैं. वहां कई बार भारत के खिलाफ नारेबाजी कर चुके हैं. साथ ही एडमोंटन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हाल ही में तोड़-फोड़ की गई और मंदिर की दिवारों पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे. वहीं कई बार भारतीय दूतावास के सामने भी ये अलगाववादी भारत विरोधी नारेबाजी कर चुके हैं.
भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि अलगाववादी कनाडा में स्वतंत्रता के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं. बता दें सांसद चंद्र आर्य जस्टिन ट्रूडो की पार्टी से हैं.
सांसद चंद्र आर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अलगाववादी हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स की तरफ से मिले अधिकारों का दुरुपयोग करके हमारी भूमि को प्रदूषित कर रहे हैं.
सांसद चंद्र आर्य ने पन्नू के हिंदू-कनाडाई दोस्त वापस जाने वाले वीडियो पर कहा कि हमने (हिंदुओं) कनाडा के सामाजिक- आर्थिक विकास में बहुत सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है. सांसद ने आगे कहा, हिंदुओं ने अपने इतिहास के साथ कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है. उन्होंने कहा कि हमारे अद्भुत देश कनाडा में दुनिया के सभी हिस्सों से हिंदू आए हैं.
ये भी पढ़े- पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
ये भी पढ़े- ओलंपिक गेम्स के सिंबल में क्यों होती हैं 5 रिंग? रिंगों के अलग- अलग कलर्स की क्या हैं वजह? जानें सबकुछ
कमेंट