मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कई जिलों की नदियां खतरे के निशान का पर कर गई हैं. भारतीय नौसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें नदियों के तटीय क्षेत्रों में बसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा रही हैं. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर में अगले 24 घंटों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इसलिए प्रशासन ने नागरिकों को सिर्फ आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का कहरी जारी है. रायगढ़ जिले में गांधारी, सावित्री और कुंडलिका नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इससे बाढ़ का पानी महाड रोहा आदि शहरों के करीब पहुंच गया है. जिला प्रशासन ने यहां तटीय ओर निचले इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का प्रयास जारी रखा है. इसी तरह सांगली जिले में कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, यहां भी प्रशासन एलर्ट मोड पर है. गढ़चिरौली जिले में भी भारी बारिश से लोग हलकान हो गए थे लेकिन आज यहां बारिश कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. पुणे जिले में भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां भारतीय सेना के जवान और एनडीआरएफ के जवान बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं.
मुंबई और आस पास के जिलो में भी बारिश की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई में मीठी नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, इससे तटीय इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थल पर जाने की चेतावनी प्रशासन ने दिया है. इसी तरह ठाणे जिले में उल्हास नदी, बालधुनी खतरे के निशान से उपर बहने लगी है, इससे निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. पालघर जिले के वसई, विरार, नालासोपारा में कई सोसाइटियों में बारिश का पानी जमा हो गया है.
बदलापुर में एनडीआरएफ की टीम तैनात
उल्हास नदी का पानी बदलापुर शहर में घुस जाने से कई बिल्डिंगों में जलभराव हो गया है. शहर में फंसे इन सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम शहर में पहुंच गई है और बोट के सहयोग से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
पिछले दो दिनों से कल्याण से पुणे के बीच जोरदार बारिश हो रही है. लोणावाला, कर्जत, वांगनी आदि इलाकों में हो रही बारिश तथा पुणे में नदियों के जलभराव की वजह से उल्हास और बालधुनी नदी भी खतरे के निशान को पार कर चुकी है. इससे वांगनी, बदलापुर, अंबरनाथ और कल्याण शहरों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया है.
मुंबई-पुणे रेल सेवा प्रभावित
पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मध्य रेलवे ने मुंबई-पुणे के बीच कई गाड़ियों को स्थगित कर दिया है. उल्हास नदी में आई बाढ़ का पानी शहरों में घुसने ने अंबरनाथ का पुरातन शिवमंदिर जलमग्न हो गया है. इसी तरह की बाढ़ की वजह से दो साल पहले वांगनी स्टेशन के पास रेलवे पटरी बह गई थी.
इसी वजह से मध्य रेलवे ने एहतियात के तौर पर मुंबई पुणे डेक्कन क्वीन एक्सप्रेस, मुंबई पुणे प्रगति एक्सप्रेस और पुणे मुंबई इंटरसिटी एक्सप्रेस को आज और शुक्रवार तक के लिए रद्द कर दिया है. इसलिए पुणे-मुंबई और मुंबई-पुणे के बीच यात्रियों की भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह कल्याण के शिवाजीनगर इलाके में वालधुनी के तट पर 200 से अधिक नागरिकों के घरों में घुटने तक पानी घुस गया है. यहां के नागरिकों को कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने स्थानांतरित कर दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़े- देश के 6 हजार आंगनवाड़ी केन्द्रों में खुलेंगे क्रैच सेंटर, एक लाख आंगनवाड़ी को अपग्रेड करने का लक्ष्य
ये भी पढ़े- कनाडा में ट्रूडो की पार्टी के सांसद का बयान, बोले- कनाडा की धरती को दूषित कर रहे अलगाववादी
कमेंट