जनता दल यूनाइटेड यानि जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन हो गया. राजधानी दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली. पेट में दर्द उठने के बाद मैक्स अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. राजीव रंजन के बेटे ने यह जानकारी दी. बता दें राजीव रंजन 2010 में इस्लामपुर से विधायक चुने गए थे. वहीं पिछले साल ही नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता बनाया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्लामपुर के पूर्व विधायक एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि ‘राजीव रंजन एक कुशल राजनीतिज्ञ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.’
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा कि ‘पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता हमारे पुराने साथी राजीव रंजन जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. उनके निधन से एक कुशल राजनेता एवं कर्मठ साथी की अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं.’
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता हमारे पुराने साथी राजीव रंजन जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।
उनके निधन से एक कुशल राजनेता एवं कर्मठ साथी की अपूरणीय क्षति हुई है।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं।
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) July 25, 2024
राजीव रंजन के निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री और जेडीयू के सीनियर नेता श्रवण कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने राजीव रंजन के निधन को निजी क्षति बतया और पार्टी के लिए भी बड़ा नुकसान बताया.
जेडीयू की दिल्ली इकाई के संगठन महासचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा, ‘पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन सिंह के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ पार्टी व समाज के लिए बेहद क्षतिपूर्ण, परिजनों को ईश्वर संबल प्रदान करे एंव उनकी आत्मा को शांति दें.’
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन जी का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है।
जनता दल (यूनाइटेड) परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की… pic.twitter.com/59eNIj336P
— Janata Dal (United) (@Jduonline) July 25, 2024
ये भी पढ़े- जम्मू में जाली बंदूक लाइसेंसों के एक रैकेट का भंडाफोड़, 435 लाइसेंस बरामद
कमेंट