राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के दो हॉल का नाम बदलने का ऐलान किया है. दरबार हॉल का नया नाम गणतंत्र मंडप और अशोक हॉल का नया नाम अशोक मंडप हो गया. अब ये हॉल इसी नाम से जाने जाएंगे. नाम में बदलाव को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है.
प्रेस रिलीज के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन के परिवेश में भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और प्रकृति की झलक दिखाई दे, इसलिए दोनों हॉल के नाम बदले गए हैं. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन, जो कि भारतीय राष्ट्रपति का कार्यालय और आवास है, वह देश का प्रतीक है और लोगों की अमूल्य धरोहर है. ऐसे में लगातार कोशिशें की जा रही हैं कि राष्ट्रपति भवन में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दें. इसी कड़ी में ये नाम परिवर्तन किया गया है.
इसके बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि इस देश में दरबार का कॉन्सेप्ट नहीं है, लेकिन शहंशाह का कॉन्सेप्ट है.
ये भी पढ़े- जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक राजीव रंजन का निधन
ये भी पढ़े- जम्मू में जाली बंदूक लाइसेंसों के एक रैकेट का भंडाफोड़, 435 लाइसेंस बरामद
कमेंट