आज कारगिल विजय दिवस है. 26 जुलाई 1999 के दिन ही भारतीय सेना के जवानों ने अपने शौर्य और पराक्रम से पाकिस्तानी सेना के दांत खट्टे कर दिए थे और उन्हें उल्टे पांव लौटने पर मजबूर कर दिया.
कारगिल विजय दिवस की 25वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख के कारगिल पहुंचकर भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. पीएम शहीदों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. द्रास में कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के मौके पर 24 से 26 जुलाई तक कार्यक्रम हो रहे हैं. वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए.
#WATCH | Ladakh: Prime Minister Narendra Modi paid tribute to the heroes of the Kargil War at Kargil War Memorial in Kargil on the occasion of 25th #KargilVijayDiwas2024 pic.twitter.com/T8HVHcpU5H
— ANI (@ANI) July 26, 2024
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- सेना के बहादुर जवानों और मेरे प्रिय देशवासियों, आज लद्दाख की ये महान धरती, कारगिल की जीत के 25 साल पूरे होने की साक्षी है. ये हमें बताता है कि देश के लिए दिए बलिदान अमर होते हैं. दिन महीने साल सदियां गुजर गईं. सदियां भी गुजरती हैं मौसम भी बदलते हैं, लेकिन देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं.
#WATCH | Ladakh: PM Narendra Modi says, "Today, this great land of Ladakh is witnessing the 25th anniversary of Kargil Vijay Diwas. Kargil Vijay Diwas tells us that the sacrifices made for the nation are immortal…" pic.twitter.com/0PddS6diyk
— ANI (@ANI) July 26, 2024
शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी बाद शिंकुन ला टनल का उद्घाटन भी करेंगे. शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट में 4.1 किमी लंबी ट्विन-ट्यूब टनल शामिल है. यह टनल लेह को सभी मौसम में कनेक्टिविटी देगी. काम पूरा होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी.
ये भी पढ़े- राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का बदला गया नाम, अब कहलाएंगे जाएंगे गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप
कमेंट