फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की शुरूआत होने जा रही है. लेकिन ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से पहले फ्रांस में बवाल हो गया है. फ्रांस में हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बुरी तरह से फेल हो गया. फ्रांसीसी रेल कंपनी एसएनसीएफ का कहना है कि उसके हाई-स्पीड नेटवर्क पर आगजनी की गई. जिससे 8 लाख रेलयात्री प्रभावित हुए हैं.
🇫🇷 ALERTE INFO – À quelques heures de la cérémonie d’ouverture des JO, la #SNCF est victime d’une "attaque massive d'ampleur pour paralyser" son réseau de TGV, avec des incendies volontaires. Le trafic sera "très perturbé" au moins tout le week-end. ⚠️ Il est demandé "à tous les… pic.twitter.com/pMrxUN8Ka4
— Mediavenir (@Mediavenir) July 26, 2024
कई रेलवे लाइनों पर आगजनी की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनें 90 मिनट तक देरी से चल रही हैं. लंदन से पेरिस की रेलवे सर्विस पर हमले का असर हुआ है. सरकारी रेलवे कंपनी SNCF ने सभी पैसेंजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. यात्रियों को स्टेशन न जाने की सलाह दी गई है.
SNCF ने बताया कि हमले की वजह से करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं. उन्होंने अपने सैकड़ों कर्मियों को ट्रेन व्यवस्था दुरुस्त करने के काम पर लगा दिया है. फ्रांस की ट्रांसपोर्ट मंत्री पैट्रिस वर्गराइटे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि वे लगातार SNCF से संपर्क में हैं.
ये भी पढ़े- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी ने बदला प्रदेश अध्यक्ष, अब डॉ. दिलीप जायसवाल को सौंपी कमान
कमेंट