केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने टोल टैक्स के संबंध में बड़ा फैसला लिया है. अब आपको टोल टैक्स के लिए लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. ऑनलाइन ही टोल टैक्स डिडक्ट हो जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म कर रही है और जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू करेगी.
क्या है नया टोल टैक्स सिस्टम?
दरअसल, सैटेलाइट टोल सिस्टम को लागू करने का उद्देश्य टोल संग्रह को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ को कम करना है. इस नई तकनीकी सिस्टम के माध्यम से लोग बिना रूके राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा कर सकेंगे. सैटलाइट के माध्यम से टोल टैक्स वसूला जाएगा. यानि कि वाहनों पर एक विशेष प्रकार का जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा. जो वाहन की स्थित और यात्रा की दूरी की जानकारी सैटलाइट को भेजेगा. जिसके बाद सैटलाइट पूरे डेटा को एनालसिस करेगा. और अपने आप टोल टैक्स आपके खाते से कट जाएगा.
फास्टैग से बेहतर सैटेलाइट सिस्टम
वर्तमान फास्टैग आधारित टोल प्रणाली में हाईवे का इस्तेमाल करते समय आपको छोटी दूरी के लिए भी पूरा टोल देना पड़ता है. जबकि, सैटेलाइट टोल प्रणाली में आपको उसी यात्रा का भुगतान करना होगा. जितनी दूरी आपने तय की है.
ये भी पढ़ें- यूपी के सुल्तानपुर कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, खुद को बताया बेकसूर, 12 अगस्त को फिर पेशी
कमेंट