कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के करीब माछिल सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश विफल करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. इस दौरान सेना के 4 जवान घायल हो गए. तो वहीं एक जवान के बलिदान होने की खबर है.
बताया गया है कि शनिवार सुबह माछिल सेक्टर की कामकारी पोस्ट पर सेना ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी. इसके बाद सतर्क जवानों ने भारतीय सीमा की तरफ बढ़ रहे आतंकियों को ललकारा. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं. उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया गया है. क्षेत्र में आतंकरोधी अभियान जारी है.
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच कुमकड़ी पोस्ट के पास आतंकियों की गतिविधि नजर आई. सुरक्षाबलों को देखते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ के दौरान मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत पांच भारतीय सैनिक घायल हो गए. उन्होंने तत्काल घटनास्थल से निकाला गया पर उनमें से एक सैनिक बलिदान हो गया है. घायल जवानों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है.
बताया जा रहा है कि ये पाकिस्तान की तरफ से किया गया BAT अटैक है. बता दें कि BAT का मतलब होता है बॉर्डर एक्शन टीम जिसमें पाकिस्तानी सेना के कमांडो और आतंकी शामिल होते हैं. ये लाइन ऑफ अक्चुआल कंट्रोल पर घुसपैठ की कोशिश करते है.
कमेंट