फ्रांस की राजधानी पेरिस में आज से आधिकारिक तौर पर खेलों का महाकुंभ शुरू हो रहा है जिसमें भारत से 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.
पीएम ने कहा, “पेरिस ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो रहा है, भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं. प्रत्येक एथलीट भारत का गौरव है. वे सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को मूर्त रूप दें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.”
आपको बता दें कि शुक्रवार को पेरिस में ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी के साथ इन खेलों का आगाज हुआ. इसका आयोजन पहली बार सीन नदी पर किया गया. इस सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. जिसका नेतृत्व पीवी सिंधू और अनुभवी टेबल टेनिस स्टार शरत कमल ने की और कुल 78 खिलाड़ियों और 12 अधिकारियों ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओलंपिक के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी ओपनिंग सेरेमनी, जानिए क्या रहा खास?
ये भी पढ़ें- Paris Olympic: उद्घाटन समारोह में दिखा भारतीय खिलाड़ियों का जोश, सिंधु-कमल ने की दल की अगुवाई
कमेंट