भारत जल्द ही स्पेस स्टेशन में अपना पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा. केंद्रिय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में इसकी जानकारी दी.
केंद्रिय मंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो की योजनाओं का खुलासा करते हुए कहा कि एक गगनयात्री अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करेगा. उन्होंने बताया कि यह इसरो, नासा और एक निजी कंपनी, Axiom Space, के बीच एक संयुक्त मिशन होगा. इस मिशन के लिए ईसरो का Axiom Space के साथ समझौता हुआ है. यह मिशन अगले महीने यानी अगस्त 2024 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जा सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार ISS मिशन के लिए चुने गए गगनयात्री चार भारतीय वायुसेना पायलटों में से एक होगा जिन्हें गगनयान मिशन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसरो के अंतरिक्ष यात्री चयन बोर्ड ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को चुना था. इन सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कोरोना महामारी के दौरान रूस में अंतरिक्ष उड़ान के बुनियादी मॉड्यूल पर ट्रेनिंग ली थी. फिलहाल ये बेंगलुरु में इसरो के अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
तो वहीं प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए सिंह ने कहा कि गगनयात्री प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन सेमेस्टर में से दो पूरे हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, अब राजस्थान में भी मिलेगा आरक्षण
ये भी पढ़ें- Paris Olympic 2024: ओलंपिक के इतिहास में पहली बार हुई ऐसी ओपनिंग सेरेमनी, जानिए क्या रहा खास?
कमेंट