नई दिल्ली: मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार बारिश के दौरान एख बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित एक आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार, राजेंद्र नगर हादसे में तीनों मृतकों की पहचान 25 वर्षीय तानिया सोनी पुत्री विजय कुमार, 25 वर्षी श्रेया यादव पुत्री राजेंद्र यादव और 28 वर्षीय नेवीन डाल्विन के रूप में हुई है. तानिया और श्रेया यूपी की रहने वाली थी तो नेवीन केरल के रहने वाले थे. वो देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान जेएनयू से पीएचडी कर रहे थे.
#WATCH | Delhi: Outside visuals from the IAS coaching centre in Old Rajinder Nagar where three students lost their lives after the basement was filled with water yesterday. pic.twitter.com/6OjqL3hc0M
— ANI (@ANI) July 28, 2024
एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक , मोटर के जरिए बेसमेंट से पानी निकाला जा रहा है. एमसीडी का कहना है कि बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है. वहीं, दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने तथा 24 घंटे में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. वहीं हादसे के बाद दिल्ली की मेयर शैली ऑबोराय ने भवन उपनियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ एमसीडी कमिश्नर को कार्रवाई का आदेश दिया है.
#WATCH | On Delhi's Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident, Mayor Shelly Oberoi says, "…It is sad that 3 children have died. I have written to the MCD Commissioner that strict action should be taken against all such coaching centres across Delhi which are under the… pic.twitter.com/aIwaAEVjFL
— ANI (@ANI) July 28, 2024
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बीएनएस की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है. कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट के साथ एमसीडी के लोग भी पुलिस की जांच के दायरे में हैं.
#WATCH | Delhi's Old Rajendra Nagar coaching centre incident | DCP Central M Harshavardhan says, " Rescue operations were launched, along with Delhi Police and Delhi Fire Service, NDRF was also involved. By the end of the search and rescue op…3 bodies were recovered from the… pic.twitter.com/dt00t7nRwl
— ANI (@ANI) July 28, 2024
अभी कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. छात्र एमसीडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि ये पूरी तरह से लापरवाही है. छात्रों का कहना है कि हर साल कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में इसी तरह पानी भरता है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. मौके पर पुलिस के जवानों के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं.
Delhi: Students protest against MCD, IAS coaching institute after basement flooding claims three lives
Read @ANI Story | https://t.co/30EAnmFPp0#couchinginstitiuteincident #RajenderNagar #NDRF #DelhiPolice pic.twitter.com/VGufD3eXfh
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सेंटर के कोचिंग सेंटर में शनिवार रात अचानक पानी भर गया. इससे वहां अफरा-तफरा मच गई. कुछ छात्र कोचिंग सेंटर से बाहर निकलने में कामयाब हो गए, जबकि बेसमेंट में अंधेरा होने के कारण कई बच्चे अंदर फंसे रह गए. मामले की सूचना मिलते ही दमकल और एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और देर रात 3 शवों को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है.
पुलिस का कहना है कि शनिवार शाम अचानक हुई तेज बारिश का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में भर गया. पानी भरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद छात्रों ने किसी तरह जीने के रास्ते ऊपर भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच चार से पांच छात्र-छात्राएं वहां फंस गए. देखते ही देखते पूरे बेसमेंट में पानी भर गया. हालात बिगड़ते देखकर तुरंत मामले की सूचना पुलिस के अलावा दमकल विभाग को दी गई. खबर मिलते ही दमकल सात गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. बेसमेंट में अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्य में खासी दिक्कत हो रही थी. हालात बिगड़ते देखकर एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया. दमकल विभाग ने पंप के सहारे बेसमेंट से पानी निकालने के अलावा एनडीआरएफ के गोताखारों ने बेसमेंट में घुसकर छात्रों की तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद 3 शवों को निकाला गया.
#WATCH | Search and rescue operation underway at the coaching institute in Old Rajender Nagar, after water was filled in its basement. Several students feared trapped: Delhi Fire Department
(Source: Delhi Fire Department) pic.twitter.com/AxnTgeP98n
— ANI (@ANI) July 27, 2024
बता दें इससे पहले शुक्रवार को पटेल नगर इलाके में बारिश के चलते फैले करंट से एक छात्र की मौत हो गई थी. राजधानी दिल्ली में पढ़ने आये बच्चों की इस तरह मौत बेहद दर्दनाक और मन को झकझोर देने वाली है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बदले गए कई राज्यों के राज्यपाल, जानिए किसे मिली किस सूबे की जिम्मेदारी?
कमेंट