सपा विधायक माता प्रसाद पांडे यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. बात दें नेता प्रतिपक्ष की रेस में इंद्रजीत सरोज, रामअचल राजभर और तूफानी सरोज भी चल रहे थे, लेकिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूर्वांचल से आने वाले ब्राह्मण चेहरे माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल बनाया गया. कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक होंगे. तो वहीं राकेश कुमार वर्मा को उप सचेतक बनाया गया है.
इससे पहले समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी, जिसमें विधायकों ने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जिम्मेदारी छोड़ दी थी. अखिलेश यादव ने विधानसभा के पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडे के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी.
बता दें सांसद बनने से पहले यह पद अखिलेश यादव के पास ही था. चर्चा थी कि अखिलेश अपने चाचा शिवपाल यादव को ये पद सौंप सकते हैं, लेकिन उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडेय का नाम चुना.
कौन से माता प्रसाद पांडे?
माता प्रसाद पांडे सिद्धार्थनगर जिले की इटवा सीट से मौजूदा विधायक हैं. वो यूपी विधानसभा के दो बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं. तथा वो 7 बार के विधायक हैं. माता प्रसाद पांडे सोमवार यानी कल से ही नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे.
ये भी पढ़े- इजरायल पर हुए मिसाइल हमले में 11 नौजवानों की मौत, हिज्बुल्लाह पर शक, इजरायल बोला- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारत की धमाकेदार शुरूआत, पीवी सिंधु जीतीं, रोइंग में बलराज पंवार ने रचा इतिहास
कमेंट