नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर वर्तमान में भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान चार हिन्द प्रशांत देशों के समूह क्वाड की बैठक में शामिल होने के लिए टोक्यो की यात्रा पर हैं. आज उन्होंने यहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे की प्रगति पर चर्चा की.
विदेश मंत्री ने एक्स पर तस्वीरों के साथ जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों का द्विपक्षीय एजेंडा लगातार आगे बढ़ रहा है. साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उनकी और विदेश मंत्री ब्लिंकन की व्यापक चर्चा हुई. वे कल क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने को लेकर उत्सुक हैं.
इससे पहले उन्होंने जापान में भारतीय समुदाय से मुलाकात की और टोक्यों के एडोगावा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. एडोगावा में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय रहता है. यहां उपस्थित भारतीय समुदाय और स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी को हम राष्ट्रपिता के तौर पर देखते हैं, लेकिन दुनिया के लिए वे एक ग्लोबल आइकन हैं.
उन्होंने कहा कि बापू की उपलब्धियाँ आज भी हमें प्रेरित करती हैं और उनका शांति और अहिंसा का संदेश कालातीत है. उनके सिद्धांत आज और भी अधिक प्रासंगिक हैं जब दुनिया में इतना संघर्ष, तनाव और ध्रुवीकरण देखा जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगे माता प्रसाद पांडे, अखिलेश यादव ने खेला दांव
ये भी पढ़ें-इजरायल पर हुए मिसाइल हमले में 11 नौजवानों की मौत, हिज्बुल्लाह पर शक, इजरायल बोला- भारी कीमत चुकानी पड़ेगी
कमेंट