पेरिस ओलिंपिक्स 2024 में दूसरे दिन ही भारत ने अपना खाता खोल दिया है. भारत की शूटर मनु भाकर ने पहला मेडल जीत लिया है. मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला बन गई हैं. उन्होंने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य पदक अपने नाम कर लिया.
इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड जीता. उन्होंने 243.2 पॉइंट स्कोर करके ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया. कोरिया की ही किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता। उन्होंने 241.3 पॉइंट बनाए.
पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में 22 साल की मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं. वह 21 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम से कई व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाली एकमात्र एथलीट हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांस्य पदकर विजेता मनु भावी को शुभकामानाएं दी है.
President of India tweets, "Heartiest congratulations to Manu Bhaker for opening India’s medal tally with her bronze medal in the 10-metre air pistol shooting event at the Paris Olympics. She is the first Indian woman to win an Olympic medal in a shooting competition. India is… pic.twitter.com/N1MmZ4JqjH
— ANI (@ANI) July 28, 2024
Prime Minister Narendra Modi tweets, "A historic medal! Well done Manu Bhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India. An incredible… pic.twitter.com/EoQ1eEHfbe
— ANI (@ANI) July 28, 2024
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Kudos to Manu Bhaker on winning the first medal in the #ParisOlympics2024, by bringing home the bronze. You have sent a wave of euphoria across the nation with your stellar performance. The nation swells in pride at your achievement." pic.twitter.com/8yI7j4SM3b
— ANI (@ANI) July 28, 2024
हार से जीत का सफर
बता दें साल 2021 के टोक्यो ओलिंपिक के दौरान मनु भाकर की पिस्टल खराब हो गई थी. वो फाइनल की रेस से बाहर हो गईं थीं. लेकिन मनु ने हार नहीं मानी पैरिक्टिस की और पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए भारत को मेडल दिलवाया.
शूटिंग में 12 साल बाद मेडल
मनु भाकर ने भारत को ओलिंपिक में 12 साल बाद शूटिंग का मेडल दिलाया है. भारत को इस खेल में आखिरी ओलिंपिक मेडल 2012 में मिला था. यह शूटिंग में भारत का अब तक का 5वां मेडल है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज जीता था.
हरियाणा के रहने वाली हैं मनु भाकर
हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हुआ था और वह निशानेबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे होनहार युवा एथलीटों में से एक हैं. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर के गांव में जश्न शुरू हो गया है. घर के सभी सदस्य काफी खुश नजर आ रहे हैं. खासकर मनु की दादी मनु भाकर के परफॉर्मेंस से काफी आनंदित हैं.
#WATCH हरियाणा: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के घर जश्न शुरू हुआ।
निशानेबाज मनु भाकर ने #ParisOlympics2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। pic.twitter.com/zV6k5afnBZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
#WATCH हरियाणा: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की दादी ने कहा, "उसने बहुत अच्छा काम किया है। जब वो यहां आएंगी तो हम सब उसका स्वागत करेंगे…"
निशानेबाज मनु भाकर ने #ParisOlympics2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। pic.twitter.com/QDhfcd9HOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने कहा कि “पूरे देश को मनु पर गर्व है, उसके दो इवेंट बाकी हैं, हमें उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन करेगी. मनु को सरकार और फेडरेशन से काफी समर्थन मिला. तभी वह ऐसा कर सकीं.” देश की जनता के आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि हासिल हुई है.”
#WATCH हरियाणा: ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के ताऊ बलजीत सिंह ने कहा, "ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि पहली बार महिला शूटिंग में मेडल आया है। हमें आशा थी गोल्ड मेडल आएगा लेकिन ये भी एक अच्छी उपलब्धि है। ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहना बहुत बड़ी बात है। उसने बहुत कड़ी मेहनत की… pic.twitter.com/ZrtRTbfgrF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर कहा, “मैं हमेशा चाहती थी कि मेरी बेटी खुश रहे। मैं हमेशा अच्छा महसूस करती रही हूं.
#WATCH | Olympic Medalist Shooter Manu Bhaker's mother, Sumedha Bhaker, says, "I always wanted my daughter to be happy. I have always been feeling good." #ParisOlympics2024 pic.twitter.com/SzUsNeNZG4
— ANI (@ANI) July 28, 2024
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री जयशंकर ने टोक्यो में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण, अमेरिकी विदेश मंत्री से की मुलाकात
कमेंट