नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजेन्द्र नगर के एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे पर दुख जताते हुए भरोसा दिलाया है कि जिनके कारण तीन कीमती जाने गईं हैं, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. वहीं पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
उपराज्यपाल सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्थान चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के कारण खोए हुए अनमोल युवा जीवन को कोई भी वापस नहीं ला सकता है. लेकिन जिन लोगों के कारण जान गई है, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी. उन्होंने हादसे को दुखद और अक्षम्य बताते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों को अब और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त से मंगलवार तक दुखद घटना के हर पहलू को कवर करते हुए एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
I am deeply anguished by the death of 3 Civil Services aspirants due to water logging in the basement of a coaching centre and that of another student due to water logging related electrocution. That this should happen in the Capital of India is most unfortunate & unacceptable.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 28, 2024
While nothing can bring back the precious young lives lost due to apathy of the administration and criminal misconsuct of those running coaching institutions, responsibility of those who caused the loss of lives, will be fixed and guilty will be brought to book.
— LG Delhi (@LtGovDelhi) July 28, 2024
उपराज्यपाल ने कल हुई तीन मौतों के अलावा पिछले दिनों में एक छात्र की करंट लगने से पटेल नगर में हुई मौत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत की राजधानी में ऐसा होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के राजेन्द्र नगर इलाके में स्थित राउज आईएएस स्टडी सर्किल कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग के मैनेजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय का कहना है कि घटना बेहद सरकार ने त्वरित गति से जांच के आदेश दिये हैं। इसकी वजह जानने के लिए जांच चल रही है. एमसीडी को भी निर्देश दिए गए हैं किसी इमारत के बेसमेंट में चल रहे अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें.
छात्रों का प्रदर्शन जारी
कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों में रोष हैं. उन्होंने एमसीडी और दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ओल्ड राजिंदर नगर से लेकर करोल बाग तक छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. और जमकर नारेबाजी की जा रही है. वहीं मेयर शैली ओबेरॉय के घर के बाहर ABVP का प्रदर्शन जारी है.
#WATCH | Delhi: Students gathered at Old Rajinder Nagar to protest against the death of 3 students after the basement of a coaching institute here was filled with water yesterday. pic.twitter.com/9lQRVONbgT
— ANI (@ANI) July 28, 2024
#WATCH | ABVP staged a protest outside the residence of Delhi Mayor Shelly Oberoi, against the death of 3 students after the basement of a coaching institute in Old Rajinder Nagar was filled with water yesterday. pic.twitter.com/P8UZTK6u26
— ANI (@ANI) July 28, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें-पेरिस ओलिंपिक में भारत को पहला मेडल, शूटिंग में मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक, देश में जश्न
कमेंट