बहुजन समाज पार्टी यानि बसपा की प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने ब्राह्मण समाज से आने वाले माता प्रसाद पांडेय को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने जाने पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है. मायावती ने कहा कि अखिलेश, पीएडीए यानि पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को केवल वौटबैंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. इतना ही मायावती ने अखिलेश पर पीएडीए समाज को गुमराह करने का भी आरोप लगाया.
बसपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘समाजवादी पार्टी मुखिया ने लोकसभा चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया. लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है.’
1. सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) July 29, 2024
बसपा प्रमुख मायावती ने आगे कहा, सपा में एक विशेष जाति को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने सपा के साथ ही बीजेपी पर भी ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न और उपेक्षा करने का आरोप लगाया. मायावती ने कहा कि वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ. अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें.
ये भी पढ़ें- स्वदेशी लाइट टैंक जोरावर का पहला प्रोटोटाइप तैयार, जल्द ही सेना को सौंपा जाएगा
ये भी पढ़ें- IND vs SL Women Asia Cup Final: श्रीलंका की टीम ने पहली बार जीता खिताब, भारत को 8 विकेट से हराया
कमेंट