राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम हरकत में आ गया है. एमसीडी ने नियमों के उल्लंघन कर रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है. वहीं, एमसीडी ने राजेंद्र नगर घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने का फैसला लिया है.
ओल्ड राजेंद्र नगर में जिन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं.
दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा है कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया. इन संस्थानों के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है.’’
ओल्ड राजिंदर नगर में कथित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में कथित अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।
27 जुलाई को एक कोचिंग संस्थान में पानी भर जाने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई थी। pic.twitter.com/eqr2BilkjB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
क्या है मामला?
27 जुलाई यानि शनिवार को सेंट्रल दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउजी कोचिंग सेंटर की बेसमेंट में बारिश का पानी भर गया. यहां बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में छात्र पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन अचानक पानी आ जाने से वो फंस गए. कई छात्र बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन अंधेरा होने की वजह से कई स्टूडेंट्स बेसमेंट में ही फंस गए. इस हादसे में 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई थी. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हादसे में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-आरक्षण मामले में बिहार सरकार को SC से झटका, हाईकोर्ट के फैसले पर रोक से किया इनकार
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में दो कबाइली समूहों के बीच संघर्ष, 30 की मौत, 145 लोग घायल
कमेंट