लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान अपना संबोधन दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी सदन में किसानों के मुद्दे, पेपर लीक, अग्निवीर, बढ़ते आतंकवाद बजट और टैक्स पर सरकार को घेरते नजर आए.
बीजेपी के चक्रव्यूह में फंसा देश- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में सभी जगह डर का माहौल है. किसान, युवा सब लोग डरे हुए हैं. बीजेपी के अंदर लोग डरे हुए है. सारे मंत्री डरे हुए हैं. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान बीजेपी के ‘चक्रव्यूह’ में फंस गया है. राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह आया है, वो भी कमल के आकार का है. उन्होंने कहा कि इस चक्रव्यूह का चिन्ह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी छाती पर लेकर चलते हैं. राहुल गांधी ने कहा, महाभारत वाले चक्रव्यूह को 6 लोग द्रोणाचार्य, कर्ण, कृर्पाचार्य, कृ्तवर्मा, अश्वधामा और शकुनी कंट्रोल कर रहे थे और आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं, जिसमें नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, मोहन भागवत जी, अजित डोवाल जी, अंबानी और अडानी जी हैं.
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "…भारत में डर का माहौल है और यह डर हमारे देश के हर पहलू में व्याप्त है…" pic.twitter.com/YL7w3Y42rW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में फंसा कर मारा था…मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम होता है 'पद्मव्यूह'- जिसका अर्थ है 'कमल निर्माण'। 'चक्रव्यूह' कमल के फूल… pic.twitter.com/4E8OrS5aD4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
स्पीकर ने टोका, राहुल ने A1, A2 का जिक्र किया
राहुल गांधी ने कहा कि अंबानी-अडाणी का नाम लेकर कहा कि इन दोनों का देश के बिजनेस पर कंट्रोल है. जब स्पीकर ओम बिरला ने राहुल को नाम लेने से टोक तो राहुल गांधी ने कहा कि क्या मैं उनको A1, A2 कह सकता हूं? राहुल गांधी के बयान के बाद सदन में खूब हंगामा हुआ.
बजट में किसान, युवाओं के हाथ खाली- राहुल
राहुल गांधी ने बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं था. उन्होंने कहा, पेपर लीक के मुद्दे पर वित्त मंत्री एक शब्द भी नहीं बोलती. राहुल ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारी और पेपर लीक का चक्रव्यूह बना दिया है. युवाओं के लिए पेपरलीक आज सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन बजट में इसकी बात नहीं की गई. इसके उलट आपने शिक्षा का बजट घटा दिया है.
वहीं बजट में घोषित इंटर्नशिप प्रोग्राम पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने कहा कि इंटर्नशिप प्रोग्राम देश की 500 बड़ी कंपनियों में होगा. 99 फीसदी युवाओं को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से कोई लेना देना नहीं है. मतलब आपने पहले टांग तोड़ दी, फिर आप बैंडेज लगा रहे हैं.
सरकार ने मिडिल क्लास के पीठ पर छुरा मारा- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने मध्यम वर्ग से जब थाली बजाने और मोबाइल की लाइट जलाने के लिए कहा, तो उन्होंने ये सब किया. लेकिन इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स बढ़ाकर मिडिल क्लास के लोगों की पीठ में छुरा घौंपा है. राहुल ने कहा कि देश में टैक्स आतंकवाद है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 20 अफसरों ने देश का बजट बनाने का काम किया है. इन 20 अफसरों में से सिर्फ एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी हैं.
अग्निवीरों का मुद्दा भी राहुल ने उठाया
राहुल गांधी ने अग्निवीरों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि बजट में अग्निवीरों के लिए एक रुपया नहीं दिया गया. उनकी पेंशन के लिए एक रुपया नहीं दिया. जवानों को अग्निवीर के चक्रव्यूह में फंसाया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: कोचिंग हादसे पर BJP-AAP का प्रदर्शन, LG ने किया घटनास्थल का मुआयना, MCD की इमरजेंसी मीटिंग
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ईडी की याचिका
कमेंट